Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाना होगा आसान, एप्रोच का निर्माण शुरू - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए कासिमाबाद में एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिले के उत्तरी छोर के लोगों के साथ रसड़ा, बेल्थरारोड, बलिया, देवरिया के साथ बिहार के सिवान सहित आसपास के कस्बों के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाने में आसानी होगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कासिमाबाद में चढ़ने के लिए एप्रोच मार्ग के निर्माण की कोई योजना नहीं थी और न ही कोई प्रस्ताव था। यही कारण है कि एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद जब उद्घाटन हो गया तो लोगों में एप्रोच मार्ग को लेकर निराशा छा गई थी।

एप्रोच मार्ग के लिए पूर्व में निरीक्षण के लिए आए अधिकारियों के साथ मंत्री और नेताओं का कई बार मीडिया कर्मियों ने ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन बात नहीं बनी। इस एक्सप्रेस-वे के अंतिम दौर के निर्माण में निरीक्षण के लिए आए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने जब कासिमाबाद के बूढ़नपुर में एक्सप्रेस-वे के निर्माण की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बात किया और उनसे जब यहां की भौगोलिक स्थिति का अध्ययन कराकर एप्रोच मार्ग की मांग की गई तो उन्होंने तत्काल इस पर सहमति जताई थी।

उन्होंने जिलाधिकारी एमपी सिंह को इस एप्रोच मार्ग के लिए एक प्रस्ताव तत्काल देने को कहा था। जिलाधिकारी ने भी इसकी रिपोर्ट तत्काल तैयार कर शासन को भेज दिया था। प्रधानमंत्री ने जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित कर दिया उस समय भी लोगों को आशंका थी कि एप्रोच मार्ग बन पाएगा या नहीं। अब जबकि एप्रोच मार्ग का कार्य प्रारंभ हो गया है तो लोगों में इसको लेकर हर्ष व्याप्त है। बताया गया है कि 22494.66 हजार करोड़ की लागत से 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। गाजीपुर जिले में 48 किलोमीटर का भाग पड़ता है। इस 48 किलोमीटर की सीमा में हैदरिया में एक्सप्रेस-वे जहां प्रारंभ होता है वहां चढ़ने की व्यवस्था है। दूसरी मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज में एप्रोच मार्ग बना है। अब कासिमाबाद में एप्रोच मार्ग होने से जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह एप्रोच मार्ग विशेष तौर पर उत्तरी और पूर्वी छोर के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

निर्माण में चार से पांच माह तक का लग सकता है समय

एप्रोच मार्ग का निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर एसएन शर्मा ने बताया कि एप्रोच मार्ग का निर्माण दोनों तरफ होना है। इस मार्ग के दाहिने तरफ एक्सप्रेस-वे की भूमि में एक तरफ का एप्रोच मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है। बाएं तरफ के निर्माण में आधा दर्जन किसानों की भूमि पड़ रही है। चिन्हित भूमि के हस्तांतरण जैसा कार्य पूरा होना है। इसके बाद इस तरफ भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एप्रोच पूरी तरह से बनाने में चार से पांच माह का समय लग सकता है।

'