Today Breaking News

जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल और निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार को नामांकन स्थल और निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई, प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही सीसी कैमरे लगवाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

उन्होंने निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नवीन कृषि मंडी युसूफपुर में विधानसभा मुहम्मदाबाद और जहूराबाद के लिए बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इसको लेकर व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। 

मुहम्मदाबाद में स्ट्रांग रूम के फालतू दरवाजे, खिड़कियों को बंद कराने का निर्देश दिया। मंडी समिति के अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य कराये जाने हैं उसको समय से पूरा कराया जाए। क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल की मरम्मत कराई जाए। कलेक्ट्रेट निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, मास्टर प्लान के जेई एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


'