Today Breaking News

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, 14 एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू हुई जनरल टिकट पर यात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. नए साल में पूर्वोत्तर रेलवे जोन में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। मुख्यालय गोरखपुर रूट पर चलने वाली इंटरसिटी और कृषक सहित 14 एक्सप्रेस ट्रेनों में शनिवार से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो गई। आरक्षित (टू एस) की जगह अनारक्षित (जनरल कोच) लगने लगे। आरक्षण के नाम पर लगने वाला 15 से 30 रुपये अतिरिक्त किराया भी कम हो गया। जल्द ही लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लगेगी।

19 माह बाद लागू हुई पुरानी व्यवस्था, आरक्षित की जगह लगने लगे अनारक्षित जनरल कोच

यात्रियों की राहत के लिए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर दो काउंटर बढ़ा दिया है। हालांकि, जानकारी के अभाव में यात्रियों का रुझान कम ही रहा। धीरे-धीरे लोग जनरल टिकट की तरफ आकर्षित होने लगेंगे। जल्द ही आटोमेटिक वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) स्टेशन परिसर से बाहर स्थित जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) से भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। मोबाइल यूटीएस एप पर टिकट मिल रहे हैं। एक जून 2020 से एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोचों में भी आरक्षित टिकट अनिवार्य था।

इन ट्रेनों में मिलने लगी जनरल टिकटों की सुविधा

  • 12531-12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 15103-15104 गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 15069-15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 15008-15007 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक
  • 15009-15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 15113-15114 गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
  • 15105-15106 छपरा- नौतनवा- छपरा एक्सप्रेस

पैसेंजर में लग रहा एक्सप्रेस का किराया

एक्सप्रेस ट्रेनों में तो जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। लेकिन पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ी) में अभी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ही किराया लग रहा है। यात्रियों को 15 की जगह न्यूनतम 30 रुपये किराया देना पड़ रहा है। पैसेंजर ट्रेनें अभी भी स्पेशल के रूप में ही चल रही हैं।

'