Today Breaking News

अब ट्रेन के सफर में चादर-कंबल ले जाने की झंझट खत्म! जानिए आपको कैसे मिलेगा बेड रोल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. अब आपकी यात्रा ठंड में और भी आसान हो गई है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. अब आपको यात्रा के दौरान भारी कंबल और चादर साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे अब डिस्पोजेबल बेडरोल की सुविधा शुरू हो गया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में बेडरोल की सेवा को बंद कर दिया था.

डिस्पोजेबल बेड रोल

इस खास सर्विस के तहत यात्रियों को 150 रुपये में डिस्पोजेबल बेडरोल मिल रहा है. अब यात्रियों को सफर में कंबल चादर का झंझट नहीं होगा. ये सुविधा लंबी दूरी के यात्रियों को दी जा रही है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, फिलहाल ये सुविधा चुनिंदा गाड़ियों में ही मिल रही है. 

चुकाने होंगे इतने रुपये 

रेलवे की इस खास सुविधा के लिए यात्रियों को 150 रुपये चुकाने होंगे. 150 रुपये की किट में कई सारी चीजें मिलेंगी. इसमें कंबल के साथ टूथ पेस्ट और मास्क जैसी चीजें भी मिलेंगी. आइए जानते हैं रेलवे की इस किट में क्या क्या है. 

Specifications:

MRP.  ₹ 150.00

1- Bed Sheet White(20 GSM)

48 x 75  

(1220mm x 1905mm)

2- Blanket Grey/Blue(40 GSM)

54 x 78

(1370mm x 1980mm)

3- Inflatable Air Pillow White

 12 x 18

4- Pillow Cover WHITE

5- Face Towel/Napkin WHITE

6- Three ply Face Mask

यात्रियों को होगी सुविधा 

रेलवे के इस कदम से रेल यात्रियों को सफर में सुविधा होगी. अब यात्रियों को कंबल, चादर का बोझ उठा कर सफर नहीं करना होगा. कोरोना संक्रमण के बाद हुए लॉकडाउन के बाद से यात्रियों को सफर के दौरान बेडरोल की सुविधा नहीं मिल रही थी. 

 
 '