आज से कृषक एक्सप्रेस, इंटरसिटी समेत 11 जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट से कर सकेंगे सफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे ने 11 जोड़ी ट्रेनों में एक जनवरी से सेकेंड सीटिंग क्लास की जगह पूर्व की तरह जनरल क्लास की यात्रा की अनुमति दी है। इन 11 जोड़ी ट्रेनों की 58 बोगियों में यात्री जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। एक जनवरी से पूर्वोत्तर रेलवे की गोमतीनगर-छपरा कचेहरी एक्सप्रेस, गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी, कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर और छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस में यात्री जनरल टिकट खरीदकर यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा उत्तर रेलवे की महामना एक्सप्रेस, सुलतानपुर-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस और एकात्मकता एक्सप्रेस में यात्री जनरल टिकट से यात्रा कर सकेंगे।
ठहराव बढ़ा : रेलवे ने 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस और 20941/20942 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के शामगढ़ स्टेशन पर छह माह के लिए कर दिया है। बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 28 जून तक शामगढ़ स्टेशन पर सुबह 10:21 बजे पहुंचकर 10:23 बजे छूटेगी। वापसी में 09038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस शामगढ़ स्टेशन पर दोपहर 2:22 बजे पहुंचकर 2:24 बजे छूटेगी। बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस यहां 10:10 बजे और वापसी में गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे पहुंचेगी।
अतिरिक्त बोगी : वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे एक जनवरी से गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में एसी थर्ड की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी।