मरुधर एक्सप्रेस का इंजन फेल, दिल्ली हावड़ा रूट पर डेढ़ घंटे बाधित रहा रेल यातायात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, औरैया. दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार की सुबह अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास इंजन फेल होने से मरुधर एक्सप्रेस रुक गई। इससे कानपुर से इटावा, आगरा, दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। कंचौसी में भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रोका गया, वहीं इससे पहले के स्टेशनों पर अन्य ट्रेनें रुकी रहीं।
इससे स्टेशनों पर रुकी ट्रेनों में सवार यात्री परेशान रहे। रेलवे स्टॉफ टूंडला कंट्रोल रूम को सूचना देकर दूसरा इंजन मंगाया और मरुधर एक्सप्रेस में जोड़कर उसे रवाना कराया। इसके बाद ट्रैक क्लीयर होने पर बाकी ट्रेनों को भी रवाना कराया गया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
शुक्रवार सुबह करीब 7.10 बजे अछल्दा स्टेशन के पास मरुधर एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया। अछल्दा स्टेशन आउटर सिग्नल पर ट्रेन रुक गई और जानकारी होते ही स्टेशन कर्मियों में खलबली मच गई। स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने बताया कि पाता स्टेशन से अछल्दा ट्रेन आ रही थी। इस बीच इंजन फेल हो गया।
टूंडला कंट्रोल रूम के अलावा झींझक स्टेशन पर सूचना देकर दूसरे इंजन की मांग की गई। फफूंद स्टेशन पर रुकी मालगाड़ी को लूप लाइन में लेकर उसका इंजन अछल्दा स्टेशन भेजा गया। मालगाड़ी का इंजन आने पर उसे मरुधर एक्सप्रेस से जोड़ा गया। सुबह करीब 8.32 बजे शंटिंग के बाद (मरुधर एक्सप्रेस में इंजन लगाने के बाद) रुकी ट्रेनों को पहले रवाना किया गया। इसके बाद स्थिति धीरे धीरे समान्य हो सकी। प्रभावित हुए रेल रूट की वजह से यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ी रहीं।