Today Breaking News

इमली Big ट्विस्ट - आदित्य की जान लेने पर उतर आए इमली के गांव वाले, अब कौन देगा सहारा?

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो इमली में अभी तक आपने देखा आदित्य, इमली को ऑफर देता है कि वह आर्यन को छोड़कर उसके पास आ जाए. लेकिन इमली मना कर देती है. इसके बाद आदित्य अपने घर पर तोड़फोड़ शुरू कर देता है. इस दौरान जब मालिनी उसे रोकने की कोशिश करती है तो वह उसे भी जमकर खरी-खोटी सुनाता है. अब जानिए आज के एपिसोड में क्या होने वाला है. 

आर्यन ने आदित्य को दिया खतरनाक काम

आर्यन टीम के सभी लोगों को बुलाकर बताता है कि वह एक नया न्यूज चैनल खोलने वाला है. इसके लिए वह एक बड़ी खबर की डिमांड करता है. वह सभी से पूछता है कि टेररिस्ट का इंटरव्यू कौन लाएगा तो आदित्य तैयार हो जाता है. आदित्य की हामी के बाद इमली भी उसके साथ जाने के लिए आर्यन से कहती है. इस पर आदित्य कहता है कि आप क्यों जाएंगी? आपकी सबसे ज्यादा जरूरत ऑफिस पर है. इस तरह के छोटे-मोटे इंटरव्यू के लिए मेरे जैसे छोटे-मोटे पत्रकारों की जरूरत है. 

आदित्य संग जाने से आर्यन ने इमली को किया मना

आर्यन, आदित्य को बताता है कि उसे इस इंटरव्यू के लिए पगडंडिया गांव जाना होगा. इमली बोलती है ये तो मेरा गांव है. मैं उस गांव को अच्छे से जानती हूं लेकिन आर्यन फिर उसे मना कर देता है. इमली बहुत परेशान हो जाती है कि वह उस खतरनाक गांव में कैसे काम कर पाएगा. दूसरी तरफ, आर्यन खुश है कि आदित्य इंटरव्यू लेने जाएगा लेकिन कभी वापस नहीं आएगा. 

आदित्य के घरवाले हुए परेशान

आदित्य अपने घरवालों को बताता है कि वह एक आतंकवादी का इंटरव्यू लेने के लिए पगडंडिया जा रहा है. ये सुनकर सबके होश उड़ जाते हैं. मालिनी उसके साथ जाने की जिद करती है लेकिन वह मना कर देता है. इस बीच इमली पगडंडिया में रह रही अपनी मां कॉल कर बताती है कि आदित्य पगडंडिया आ रहा है उसका ख्याल रखना. आदित्य पगडंडिया जाने के लिए तैयार हो जाता है. तभी उसके घर पर इमली पहुंच जाती है जिसे देखकर मालिनी का गुस्सा फूट पड़ता है. 

इमली पर भड़की मालिनी

मालिनी, इमली से कहती है, अब क्या चाहती हो इमली? अपने बॉयफ्रेंड से बोलकर आदित्य को इतना खतरनाक काम दे दिया है वो भी वहीं जहां उनकी तुमसे जबरदस्ती शादी करवाई गई थी. इमली कहती है, आपके पति अपनी मर्जी से वहां से जा रहे हैं. यकीन नहीं है तो खुद पूछ लो. इसके बाद इमली, आदित्य को कुछ पेपर्स देती है जिसे लेकर वह निकल जाता है. आदित्य के घर से इमली वापस आर्यन के पास पहुंचती है तो वह पूछता है, तुम आदित्य त्रिपाठी से मिलने गई थी? इस पर इमली बोलती है कि तुम गुस्सा क्यों कर रही हो? आर्यन कहता है कि तो और क्या करूं? कितनी बार समझाया है मैंने तुम्हें कि अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अपने पास्ट को पीछे छोड़ना होगा. लेकिन बार-बार तुम उसी आदमी के पास क्यों चली जाती हो? अपना सबकुछ तुमने आदित्य को दे दिया था लेकिन बदले में तुम्हें क्या मिला?

इमली के गांव पहुंचा आदित्य

इमली, आर्यन से कहती है कि तुम जानते हो कि अब मेरा और आदित्य का कोई रिश्ता नहीं है. आर्यन पूछता है कि तो तुम फिर उसे अपना भगवान क्यों दे आई? जब से आदित्य ने वो काम लिया है तब से तुम परेशान हो और घर से तुम्हारी मूर्ति मिसिंग है. इमली कहती है, तुम सही कह रहे हो, ये फीलिंग है. तुमने कहा था कि अपनी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करो. मैं वहां उसके प्यार में नहीं जाती हूं. मुझे उनके परिवार, उनकी मां और उनकी जान की चिंता है. ये तरीका थोड़ा अलग है, लेकिन गलत नहीं है. 

इमली की मां ने बचाई आदित्य की जान

आदित्य पगडंडिया गांव पहुंच जाता है तो वहां के लोग उसे ताने मारने लगते हैं. सब कहते हैं कि उसने इमली को तलाक दे दिया है इसे गांव से भगाओ. आदित्य, इमली की नानी के पैर छूता है तो वह भड़क जाती है. आदित्य कहता है कि इमली और हमारे बीच जो भी हुआ हो उससे आपका और हमारा रिश्ता तो खत्म नहीं होता है. हमारे परिवार ने भी इमली से कोई रिश्ता नहीं तोड़ा है. नानी कहती है कि तुम मुझसे कोई रिश्ता जोड़ने की कोशिश मत करना. इसके बाद पूरे गांव वाले आदित्य को मारने के लिए तैयार हो जाते हैं तभी वहां पर इमली की मां आ जाती है और उसे बचा लेती है.

'