Today Breaking News

आदित्य और मालिनी की शादी के बाद इमली ने उठाया ये कदम, क्या आर्यन का मिलेगा साथ?

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो इमली में आदित्य और मालिनी की शादी हो चुकी है. इमली को बहुत रोना आ रहा है कि उसने अब हमेशा-हमेशा के लिए आदित्य को खो दिया है. वह फूट-फूटकर रो रही है. आदित्य की मां अपर्णा के भी आंसू रुक नहीं रहे हैं. वह शुरू से इमली को पसंद करती है और चाहती थी कि आदित्य, इमली को घर ले आए लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दूसरी तरफ मालिनी की मां अनु जश्न मना रही है कि उनसे आखिरकार अपनी बेटी मालिनी की शादी आदित्य से करवा ही दी. जानिए आज के एपिसोड में क्या होगा.

अनु ने इमली के आंसुओं का उड़ाया मजाक

अनु, इमली से कहती है, क्या हुआ तुझे? तू रो रही है. आदित्य और मालिनी की शादी देखकर तुझे रोना आ रहा है. अभी तो मैंने उनका हनीमून भी प्लान किया है. तब तो तू रो-रोकर बाल्टियां भर देगी. तेरी मां ने भी अपनी पूरी जिंदगी ऐसे ही गुजारी है. वह तुझे भी जिल्लत भरी जिंदगी जीना सिखा देगी. तेरी लाइफ में कभी कुछ अच्छा हो ही नहीं सकता क्योंकि तेरी जैसी औरतों की किस्मत में कुछ अच्छा लिखा ही नहीं है. इमली, अनु को कुछ भी जवाब नहीं देती और वहां से चली जाती है. उसे आदित्य और मालिनी की शादी के पल याद आते रहते हैं. रो-रोकर उसका बुरा हाल हो गया.

आर्यन ने इमली को दी सांत्वना

इमली को दुखी देखकर आर्यन उससे कहता है, तुम्हारी मंजिल यहां नहीं, इस घर के बाहर की तरफ है. तुम्हारी लाइफ का टफ प्रोजेक्ट आज खत्म हुआ है. यहां से निकलने की तैयारी करो. शादी के बाद आदित्य भी बहुत दुखी है, मालिनी कहती है, मैं जानती हूं कि आपके दिमाग में अभी कुछ और चल रहा है. मैं बस पूछ रही थी कि ये सामान में कहां पर रखूं? आदित्य कहता है कि जहां आपको सही लगे वहां पर रख दीजिए. इस आलमारी में, इस घर में मैं आपको बहुत जगह बनाकर दे सकता हूं, लेकिन अपनी जिंदगी में मैं आपको इतनी जल्दी जगह नहीं दे पाऊंगा. 

शादी के बाद भी दुखी है आदित्य

आदित्य की बातें सुनकर मालिनी कहती है, मैं तो पहले ही सात जन्म आपके नाम कर चुकी हूं. सात जन्म के इस रिश्ते में प्यार हो ना हो अंडरस्टैंडिंग तो हो ही जाती है. मैं आपकी हर मजबूरी समझती हूं. आपको जब तक अपने दिल से मजबूरी निभानी है आप निभाइए. मैं अपना फर्ज निभाऊंगी, आपका साथ निभाऊंगी. दूसरी तरफ आदित्य की शादी के बाद अपर्णा भी बहुत दुखी है. इमली, अपर्णा से कहती है कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग है. तभी वहां पर अनु आ जाती है और वह इमली से कहती है, अब तेरी यहां कोई जरूरत नहीं है. ये खैरात ले और यहां से निकल. इमली कहती है कि वैसे देखा जाए तो आपकी भी यहां पर कोई जरूरत नहीं है, लेकिन आप बार-बार मेरी फैमिली के नाक में दम करने के लिए टपक जाती है. 

आदित्य की शादी के बाद इमली ने लिया ये फैसला

आर्यन, इमली से कहता है, तुम्हें रोना है तो तुम रो सकती हो. आज का काम खत्म हो गया है और कल सुबह के 9 बजे तक तुम्हारे पास कोई काम नहीं है. अगर रोना चाहती हो तो रो लो. इमली कहती है कि वह रोना नहीं चाहती है. आर्यन कहता है, झूठ बोल रही हो तुम, तुम रोना चाहती हो और ये तुम्हारी आंखों में साफ-साफ दिख रहा है. ये भी दिख रहा है कि कितनी दर्द में हो तुम. जवाब में इमली बोलती है, क्या मैं अकेले दर्द में जी रही हूं. क्या तुम्हारा दर्द किसी से कम है? ये सुनकर आर्यन हैरान हो जाता है. वह पूछता है कि ये क्या कह रही हो तुम? इमली कहती है कि मैं साफ देख सकती हूं, जो सलाह तुम मुझे देते हो वो तुम अपने तजुर्बे से देते हो. साफ दिखता है कि तुमको सब फील होता है, लेकिन अपने चेहरे पर दिखने नहीं देते. तुम्हें भी दर्द होता है, लेकिन तुम मेरी तरह आंसू नहीं बहाते. इमली कहती है कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है और अब वह आदित्य के लिए नहीं रोना चाहती. वह बोलती है, आज से मैं मजबूत इमली हूं, मजबूर नहीं.

'