Today Breaking News

ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के तहत गार्डर लांचिंग के कारण मेदनीपुर में 5 घंटे रहेगा रूट डायवर्जन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के तहत सोमवार को मेदनीपुर में पिलर पर गार्डर लांचिंग का कार्य होगा। इसके लिए सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे (पांच घंटे) तक ब्लाक रहेगा। गार्डर लांचिंग वाले स्थान पर हाईवे के बगल में सात फीट चौड़ी वैकल्पिक सड़क बनाई जा रही है। ब्लाक के दौरान इसी रास्ते से छोटे-बड़े वाहनों को गुजारा जाएगा।

कार्यदायी संस्था आरवीएनएल (रेलवे विकास निगम लिमिटेड) की ओर से शनिवार को मेदनीपुर में गार्डर लांचिंग की तैयारी की गई। गार्डरों को मौके पर पहुंचाने के साथ मशीनों को वहां लगाया गया। इस दौरान कार्यदायी संस्था की एक टीम अस्थायी सड़क निर्माण के कार्य में भी लगी रही। वहीं, राजमार्ग पर गार्डर चढ़ने के बाद आवागमन को ध्यान में रखते हुए गार्डर की ऊंचाई 19 फुट रखी गई है जिससे कि वजनी और बड़े वाहनों को आवागमन में परेशानी न उठानी पड़ेगी। 

साथ ही लांचिग पूरा होने के बाद गार्डर के दोनों तरफ राजमार्ग पर 18 फीट ऊंचा लोहे का हाईटगेज वैरियर लगाया जाना है ताकि नीचे से गुजरने वाले वाहनों से गार्डर का संपर्क न होने पाए। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का कहना है कि गार्डर लांचिंग के दौरान बहुत सजगता रखनी पड़ती है। इस बार एनएच के ऊपर ही ये काम होना है। इसलिए हर तरह के इंतजाम के साथ सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।

वहीं, ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के पहले चरण का कार्य सोनवल, मेदिनीपुर से गंगा नदी होते हुए शहर के सिटी स्टेशन और घाट स्टेशन तक होना है। इसकी लंबाई करीब चौदह किलोमीटर है। रेलवे की योजना के मुताबिक पहले सोनवल से सिटी स्टेशन तक जाने वाली नई रेल लाइन में कुल 72 पिलर है। इनमें से 34 पिलर पर गार्डर लांचिग का काम हो चुका है। यही नहीं 15 डैक स्लैब की ढलाई पूरी की जा चुकी है।

राजमार्ग के ऊपर गार्डर लांचिग के कारण राजमार्ग को एहतियातन ब्लाक किया जाएगा। यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए कार्यस्थल के बगल से मार्ग बनाया जा रहा है। इसी वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का आवागमन होगा। गार्डर लांचिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा।-सत्यम कुमार, परियोजना निदेशक, आरवीएनएल।

सौ मीटर लंबे वैकल्पिक मार्ग से होगा आवागमन

गार्डर लांचिग को देखते हुए वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। कार्यस्थल के ठीक बगल से वाहनों को आने जाने के लिए 100 मीटर लंबा और सात मीटर चौड़ी अस्थायी कच्ची सड़क बनाई जा रहा है ताकि आवागमन सुचारू तरीके से चलता रहे।

'