Today Breaking News

वाराणसी में हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्रों ने कड़ाके की ठंड में छात्रों ने उतार फेंका शर्ट और स्वेटर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्रनेता अब अर्धनग्न हो कर धरने पर बैठ गए हैं। कालेज प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने के लिए छात्रों ने सुबह शर्ट, स्वेटर उतार दिया है। कड़ाके की ठंड में छात्रों के इस स्वरूप को देख कालेज प्रशासन भी भौचक है। प्राचार्य ने छात्रों कपड़ा पहन कर धरने पर बैठने की अपील की है।

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विश्वविद्यालयाें व महाविद्यालयों के छात्र अड़े हुए हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, विश्वविद्यालय के गंगापुर परिसर व हरिश्चंद्र पीजी कालेज अपने-अपने परिसरों में धरना दे रहे हैं। वहीं हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्र नौ जनवरी से ही परिसर में धरना दे रहे हैं। इस बीच छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। अनशन पर बैठे छात्रों की बिगड़ती हालत को देखते हुए प्राचार्य डा. अनिल प्रताप सिंह ने काशी जोन के डीसीपी को पत्र लिखा है। 

इसमें उन्होंने प्रस्तावित 22 या 25 जनवरी को चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने डीसीपी को अपने सुविधानुसार भी किसी भी तिथि पर चुनाव कराने की अनुमति देने को कहा है। इसके बाद छात्रों ने भूख हड़ताल तो समाप्त कर दी लेकिन चुनाव की तिथि घोषित होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया। वहीं चुनाव की तिथि घोषित न करने के विरोध में छात्रों ने कड़ाके के ठंड में स्वेटर व शर्ट भी उतार फेंका है। 

दरअसल कालेज में भौतिक रूप से कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद हैं। ऐसे में सिर्फ कार्यालय ही खुल रहा है। इसे देखते हुए अब छात्रों ने अर्धनग्न हो कर धरना देने का निर्णय लिया है। बहरहाल कालेज के शिक्षक धरनारत छात्रों को स्वेटर पहले के लिए अपील करने में जुटे हुए हैं। प्राचार्य डा. अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व विद्यापीठ प्रशासन से अनुमति मिलते ही चुनाव करा दिया जाएगा। धरने में मुख्य रूप से अभिषेक यादव, अभय यादव, अभिषेक चौधरी, सर्वेेश तिवारी, रोहित यादव, सौरभ यादव, पंकज कुमार पटेल सहित अन्य लोग शामिल थे।

 

'