Today Breaking News

रोडवेजकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 6 हजार रुपये महीने का फायदा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों को खुशखबरी दी है. काफी दिनों से महंगाई भत्ते की मांग कर रहे उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों के 10 फीसदी डीए को मंजूरी मिल गई है. इस फैसले के बाद उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के 18 हजार नियमित कर्मियों को दो से छह हजार रुपये प्रतिमाह फायदा होगा. 

बता दें कि अभी तक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों को सात फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था. लेकिन अब शुक्रवार को प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने इस मामले में परिवहन निगम प्रशासन को दिशा निर्देश भेजा है. अब यूपी के रोडवेजकर्मियों को जुलाई 2021 से 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश आ गए हैं.

वहीं यूपी के 18 हजार रोडवेजकर्मियों को मिलने वाले 10 फीसदी डीए को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र ने पूरी जानकारी दी है. महामंत्री गिरीश मिश्र ने कहा कि प्रमुख सचिव परिवहन द्वारा बीते 14 दिसंबर 2021 को हुई मीटिंग में ही यह निर्णय लिया गया था. हालांकि अब इसी क्रम में परिवहन निगम कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता देने का आदेश शासन की तरफ से भी आ गया है. इसके लिए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद नेताओं ने प्रमुख सचिव, परिवहन व प्रबंध निदेशक का धन्यवाद दिया है.

बता दें कि उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मी अपने मंहगाई भत्ते को लेकर मांग कर रहे हैं. इनका कहना था कि इन्हें 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है जिसे 17 फीसदी करना चाहिए. वहीं अब योगी सरकार ने इन कर्मियों की मांग को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नए साल का तोहफा दे दिया है.

'