लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान हुई प्रेग्नेंट; गर्भपात नहीं कराने पर घर से निकाला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के बंथरा थाना पुलिस ने प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने वाले आरोपी युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव निवासी आरोपी ने 16 साल की पीड़िता का शादी का झांसा देकर कई महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंट होने और शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया था।
पीड़ित परिवार अपनी बिन ब्याही मां बनने वाली बेटी को न्याय दिलाने के लिए बंथरा थाने और उन्नाव के हसनगंज थाने के चक्कर काट रहा था। अब वन स्टाप सेंटर (आशा ज्योति केंद्र) के जरिए बाल कल्याण समिति की मदद से बंथरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
लुधियाना में लिव-इन-रिलेशन में रहे, बच्चे को लेकर होता था विवाद बंथरा थाना इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता ने उन्नाव के खानपुर सुरौली कायमपुर निवासी सूरज के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार दोपहर सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। सूरज ने बताया कि पीड़िता से पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के घर आने-जाने के दौरान दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों लुधियाना चले गए। वहां एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान करीब डेढ़ साल तक लिव-इन-रिलेशन में रहे। इस दौरान एक बच्चा भी हुआ। जबकि वह शुरू से ही उसके बालिग होने तक बच्चा और शादी नहीं करना चाहता था। जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ। इसका विरोध करने पर परिजनों ने रेप के आरोप में फंसा दिया। जबकि इस बारे में पूरे परिवार को पता था।
पीड़ित परिवार की उन्नाव और लखनऊ पुलिस नहीं कर रही थी सुनवाई
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी सूरज शादी का झांसा देकर बेटी से रेप किया। इसके कुछ ही दिन बाद बेटी लुधियाना में एक रिश्तेदार के घर नौकरी के लिए चली गई। सूरज भी बहाने से उसी फैक्ट्री में आकर नौकरी करने लगा। साथ ही शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
इस बीच गर्भवती होने पर गर्भपात का दबाव बनाया। बच्चा होने पर घर से निकाल दिया। इसके बाद उन्नाव पुलिस लुधियाना और लखनऊ पुलिस पर और वहां की पुलिस उन्नाव पुलिस पर कार्रवाई की बात कह कर टरकाती रही। कहीं सुनवाई न होने पर आशा ज्योति केंद्र के माध्यम से बाल कल्याण समिति से न्याय की गुहार की। बाल कल्याण समिति ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए थे।