Today Breaking News

Gold Rate Today: सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत, जानें नया रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मजबूत वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 255 रुपये बढ़कर 48,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 80 रुपये की तेजी के साथ 64,793 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,713 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 24.25 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को हाजिर सोने का भाव 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे सोने की कीमत में मजबूती आई।’’

रुपये 19 पैसे की गिरावट के साथ 74.62 प्रति डॉलर पर

भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच विदेशी मुद्रा बाजार से निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 74.62 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा जोखिम वाली परिसंपत्तियों के प्रति निवेश धारणा कमजोर होने से भी रुपये में गिरावट आई।

कारोबारियों को बाजार के आगे के संकेतों के लिए फेडरल रिजर्व की 25-26 जनवरी को होने वाली बैठक का इंतजार है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.43 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 74.42 और नीचे में 74.69 तक गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को इसका बंद भाव 74.43 प्रति डॉलर था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत घटकर 95.75 रह गया। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.18 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

'