तीन दिन पहले ससुराल से फरार नवविवाहिता पहुंची थाने, पति से तलाक और प्रेमी से शादी कराने की लगाई गुहार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. नवविवाहिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पति से तलाक और प्रेमी से शादी कराने की गुहार लगाई है। महिला को समझाने का पुलिस ने प्रयास किया, पर वह नहीं मान रही। अंतत: प्रेमिका की जिद पर पुलिस ने गुरुवार शाम महिला के मायके वालों को थाने बुलाया और परिजनों के साथ उसे भेज दिया। मामला मिर्जापुर जिले का है।
पुलिस ने बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शादी अहरौरा इलाके के अधवार गांव में परिजनों की सहमति से बीते नवंबर में हुई थी। प्रेमिका का आरोप है कि उसकी बिना रजामंदी के शादी करा दी गई। विगत तीन दिन पूर्व प्रेमिका अपने ससुराल से कथित प्रेमी के संग भाग गई।
तब से परिजन उसकी खोजबीन में लगे रहे। गुरुवार को वह थाने पहुंची। नवविवाहिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि वह पति को तलाक देना चाहती है। उसका विवाह उसके प्रेमी के साथ करा दिया जाय। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने उसको समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।
पूरे घटनाक्रम की हो रही जांच
अंतत: पुलिस ने देर शाम महिला के मायके पक्ष को थाने बुला लिया। उप निरीक्षक मोती यादव ने बताया कि शादी के बाद महिला पति के साथ रह रही थी, पर बीते दिनों अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। गुरुवार को थाने पहुंचकर प्रेमी के साथ ही विवाह कराने का प्रार्थना पत्र दिया। महिला के मायके पक्ष के परिजनों को बुलाकर महिला को भेज दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।