Today Breaking News

सई और श्रुति का होगा आमना-सामना, डॉक्टर बन सौतन का करेगी इलाज, पाखी उठाएगी मौके का फायदा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' सई और विराट की कहानी एक अलग मोड़ ले चुकी है. अपने दोस्त की पत्नी और उसके बच्चे की जान बचाने के लिए विराट ने अपना रिश्ता दांव पर लगा दिया है. सई भी विराट की गोलमोल बातें सुन घर छोड़कर जा चुकी है. सई को लगता है विराट उसे धोखा दे रहा है. 

सई से मिन्नत करेगा पुलकित

सई चव्हाण निवास छोड़कर आ चुकी है. अब वो अपना पूरा ध्यान एक डॉक्टर बनने में लगाना चाहती है. पुलकित सई की बातें सुनकर खुश होगा. पुलकित कहेगा कि सई पढ़ाई पूरी होने के बाद गढ़चिरौली ना जाए. सई को अब भी लगता है विराट श्रुति को उससे ज्यादा मानता है और अब विराट की जिंदगी में उसकी कोई जगह नहीं है.

सम्राट भी तोड़गा रिश्ता

सम्राट विराट पर गुस्सा करता है. विराट कहेगा कि उसका श्रुति के साथ कोई नाजायज रिश्ता नहीं है और वो सच में उसके दोस्त की बीवी है. सम्राटो को विराट की इस बात पर यकीन नहीं होगा. सम्राट भी विराट से अपना रिश्ता तोड़ लेगा. उधर पुलकित भी विराट से अपना रिश्ता तोड़ने की बात कहेगा.

पाखी उठाएगी मौके का फायदा

सई को लगेगा कि विराट उसके व्यवहार को लेकर तंग आ गया और उसने श्रुति के साथ रहने का फैसला किया है. पुलकित को एक औरत के ऑपरेशन के लिए कॉल आएगा और उसके साथ सई भी जाएगी और ये ऑपरेशन श्रुति का ही होगा. दूसरी तरफ पाखी विराट को सई के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी और कहेगी कि वो अगर सई की जगह होती तो क्या करती. पाखी एक बार फिर अपने पुराने प्यार का वास्ता दिलाएगी और पूछेगी कि श्रुति कौन है? विराट पाखी को एक हाथ में झटक देगा और उसे अपने रिश्ते को संभालने की सलाह देगा.

सई श्रुति और विराट होंगे आमने सामने

श्रुति भी विराट को हॉस्पिटल बुला लेगी. सई जाने अनजाने में श्रुति का ही केस अपने हाथ लेगी. सई और पुलकित मिलकर श्रुति को कंफर्टेबल करने की कोशिश करेंगे. इतने में विराट हॉस्पिटल पहुंच जाएगा और फिर पहली बार श्रुति, सई और विराट एक-दूजे के सामने होंगे.

'