'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा हुईं कोरोना पॉजिटिव, घर में क्वारंटीन हैं एक्ट्रेस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ टीवी इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ के 4 एक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए. अब खबर है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. वह नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ शो में लीड रोल निभाती हैं. आयशा की कोरोना रिपोर्ट भी बीती रात को आई है. वह पिछले कुछ दिनों शो की शूटिंग पर नहीं आ रही थीं. उन्हें हल्के लक्षण हैं और घर में क्वारंटीन हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा,”आयशा की कल शाम कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग पर नहीं आ रही है क्योंकि वह ठीक नहीं थी. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह घर में क्वारंटीन हैं. आयशा शो का मुख्य हिस्सा हैं और इन दिनों उन्हीं की स्टोरी लाइन पर फोकस है, शो में उनके नहीं होने से स्टोरीलाइन में अस्थायी बदलाव किए जाएंगे.”
शो के प्रोड्यूसर राजेश राम सिंह और प्रदीप कुमार कहते हैं, “आयशा सिंह ‘गुम है किसी के प्यार में’ का एक अभिन्न हिस्सा हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जैसे ही उन्हें लक्षणों का पता चला, उन्हें मेडिकल हेल्प प्रोवाइड करवाया गया. वह आइसोलेट हो गई हैं. इसके तुरंत बाद पूरी कास्ट और क्रू को आइसोलेट कर दिया गया और उनका टेस्ट करवाया गया है.”
शो की कास्ट और क्रू का कोरोना टेस्ट
राजेश राम सिंह और प्रदीप कुमार ने आगे कहा, “बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी गई है और प्रोटोकॉल के मुताबिक सेटों को सैनिटाइज किया जाएगा. आयश को मेडिकल हेल्प मिल रही हैं और हम पूरी टीम के साथ संपर्क में हैं क्योंकि उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. हम सुरक्षा के प्रति अपने कमिटमेंट पर कायम हैं और यह सुनिश्चित करेंगे अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी नियमों और ट्रीटमेंट का पालन किया जाए.”
बंगाली शो का रीमेक है ‘गुम है किसी के प्यार में’
बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ बंगाली शो ‘कुसुम डोला’ का रीमेक है. इन दिनों शो के ट्रैक में कई ट्विस्ट देखने को मिले रहे हैं. विराट (नील भट्ट) के अपने मरे चुके दोस्त की पत्नी श्रुति को घर लाते हैं. श्रुति के आने से शो में बहुत सारे सस्पेंस जुड़ जाते हैं. यह शो फिलहाल विराट और श्रुति के प्लॉट पर फोकस कर रहा है और आने वाले दिनों में ‘गुम है किसी के प्यार में’ और भी कई दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.