पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाता हो रहे चिह्नित- Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देश पर सैदपुर विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है। कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए चुनाव आयोग ने दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिग बूथ तक न जाकर उन्हें उनके घर में ही वोट देने की सुविधा प्रदान करेगा। इस बार मतदान दिवस सात मार्च के दिन दिव्यांग और अस्सी साल की उम्र पार कर चुके मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी जा रही है।
पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं के घर जाकर बीएलओ द्वारा मतदान का विकल्प पूछकर फार्म 12 डी (12घ) भरा जाएगा। यदि मतदाता घर से वोट देने का विकल्प चुनेगा तो उसे मतदान के दिन पेपर बैलट की व्यवस्था तय करने के साथ मतदान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस सुविधा का लाभ पीडब्ल्यूडी (पर्सन विथ डिसेबिलिटी) यानी दिव्यांग, कोविड से संक्रमित लोग और अस्सी वर्ष उम्र के पार कर चुके लोगों को मिलेगा।
यदि ऐसे व्यक्तियों द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प दिया जाता है, तो उनके निवास के पते पर दो मतदान कार्मिक पर्याप्त सुरक्षा कर्मचारी के साथ मतदान की सुविधा उपलब्ध कराएंगे तथा पोस्टल बैलेट मानकों के अनुसार रिटर्निंग आफिसर को वापसी में हस्ताक्षर कराएंगे।
ऐसे चिन्हित मतदाताओं की सूची राजनैतिक प्रत्याशियों को भी दी जाएगी, ताकि वे गुप्त मतदान की प्रक्रिया के अवलोकन के लिए स्वयं भी अपना प्रतिनिधि भेज सकें। सैदपुर विधानसभा के मतदाता सूची से पोस्टल बैलेट के योग्य लोगों को चयनित करने का कार्य किया जा रहा है और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के बाद दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर बीएलओ फार्म अपडेट कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचित करेंगे।
दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार के विधानसभा चुनाव में घर बैठे वोट देने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए सभी बीएलओ द्वारा ऐसे मतदाताओं को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मतदान के दिन सुरक्षाकर्मी के साथ पहुंचेंगे और मतपत्र रिटर्निंग से हस्ताक्षर कराकर सौंपेंगे।-ओमप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सैदपुर।