Today Breaking News

गाजीपुर जिले में 68 केंद्रों पर होगी यूपी टेट परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में यूपी-टीईटी-2021 परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी। इसके लिए जिले में दोनों पालियों में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 51347 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की परीक्षा सुबह दस बजे से साढ़े बारह बजे तक होगी, जिसमें 31447 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की परीक्षा दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच होगी। इसमें भाग लेने वाले 19900 परीक्षार्थियों के लिए 45 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने तथा उसे सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 68 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। इसके अलावा 133 पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे।

प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से पिछले 28 नवंबर को शासन ने परीक्षा रद कर दिया था। प्रश्न पुस्तिका के पैकेट को खोलने, पैकिग और सीलिग की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उसकी सीडी दो प्रतियों में भेजी जाएगी। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। दोनों पालियों में एक घंटे पहले सीटिग प्लान प्रकाशित किया जाएगा। प्रश्न पत्र के बंडल को खोलने में सतर्कता बरती जाएगी। इस दौरान पर्यवेक्षक के साथ दो कक्ष निरीक्षक भी रहेंगे। हालांकि बंडल खोलने से पहले केंद्र व्यवस्थापक को देखना होगा कि उसी केंद्र का प्रश्न पत्र है या नहीं।

परीक्षा से पूर्व व्यवस्था जांचेंगे पर्यवेक्षक

परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचेंगे। इसके साथ वे स्कूल में बैठने की व्यवस्था, रोशनी, स्वच्छता, प्रसाधन, साइकिल स्टैंड, सुरक्षा व कोरोना संक्रमण से बचने की व्यवस्था आदि पहलुओं की जांच करेंगे। व्यवस्था नहीं होने पर डीआइओएस को अवगत कराएंगे। इसके साथ की केंद्र व्यवस्थापक भी कक्ष निरीक्षकों से बैठक कर कक्ष में प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका के वितरण के तरीके के बारे में बताएंगे।

इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर प्रतिबंध

कक्ष निरीक्षक और अन्य स्टाफ के लिए मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षक कीपैड वाला फोन ले जा सकेंगे, जिसमें कैमरा न हो और स्मार्ट फोन की श्रेणी में नहीं आता हो। कक्ष निरीक्षक, किसी भी कर्मचारी को मोबाइल फोन, नोटबुक या अन्य यांत्रिक या इलेक्ट्रानिक डिवाइस रखने की अनुमति नहीं है।

यूपी-टीईटी-2021 परीक्षा की नई तिथि 23 जनवरी को घोषित की गई है। इसकी तैयारी हो रही है। शीघ्र ही अधिकारियों व व्यवस्थापकों की बैठक बुलाई जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन व शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। - डा. ओपी राय, जिला विद्यालय निरीक्षक।

'