जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट चले लाठी -डंडे, पांच घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र के गांव कछुहरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। सोमवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। चले लाठी -डंडे में एक पक्ष के अखिलेश यादव ,पंकज यादव ,दिनेश और दूसरे पक्ष के लालजी ,जितेंद्र यादव सहित कई लोग चोटिल हो गए।
घायलों का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। दिनेश यादव एवं लालजी यादव को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मरदह पुलिस ने अखिलेश यादव की तहरीर पर 6 और लालजी यादव की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।