Ghazipur News : क्षेत्राधिकारी जमानियां ने मतदान स्थलों का लिया जायजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक जमानियां हितेंद्र कृष्ण एवं प्रभारी निरीक्षक सुहवल सलिल स्वरूप आदर्श ने चुनाव के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स, नागरिक पुलिस बल के ठहराने को स्कूल व कालेजों की व्यवस्था देखी।
इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही कमरे, लाइट, पखें, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुछ खामियां मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक ने व्यवस्था समय रहते दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
फोर्स ठहरने के लिए थाना क्षेत्र के मलसा इंटरकालेज, ताडीघाट इंटरकालेज के अलावा कालूपुर एवं बवाडा स्थित निजी विद्यालयों को प्रशासन ने चिह्नित किया है। उन्होंने लोगों से समस्याओं की बाबत जानकारी व उसके निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कालूपुर, ताडीघाट, युवराजपुर, बवाडा, पटकनियां, सुहवल, गरुआ मकसुदपुर, भगीरथपुर आदि मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराने के लिए अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया।