Today Breaking News

Ghazipur News : गहमर में मेगा ब्लाक लेकर बदली गईं जर्जर रेल पटरियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के गहमर स्टेशन लिमिट में पांच घंटे का ब्लाक लेकर अप लाइन की लगभग साढ़े चार सौ मीटर रेल पटरियों को बदला गया। वरीय मंडल अभियंता दानापुर तीन, सहायक मंडल अभियंता बक्सर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी), सीनियर सेक्शन इंजीनियर बक्सर (पी डब्ल्यू ऐ वाई), जूनियर इंजीनियर गहमर की मौजूदगी में लगभग 70 कर्मचारियों की टीम कार्य को अंतिम रूप देने में लगी रही। टीम ने कई चरणों में लिए गए ब्लाक के दौरान कार्य किया। प्लेटफार्म पर इसे देखने को भीड़ लगी रही।

गहमर सेक्शन में पिछले एक सप्ताह से जर्जर रेल पटरियों के मरम्मत का कार्य चल रहा है। हालांकि, डाउन ट्रैक पर ट्रेनों को संचालन काशन के साथ जारी रखा गया। दूसरी तरफ गहमर रेलवे स्टेशन पर जानकारी के अभाव में पहुंचे यात्रियों को घोर समस्याओं का सामना करना पड़ा। ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को कई घंटों बाद इस बात की जानकारी हो पाई कि वे जिस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं वह ट्रेन मेगा ब्लाक के बाद आएगी। शुक्रवार की सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन चरणों में मेगा ब्लाक लेकर एक बार फिर नई रेल पटरियों को बदलने के लिए ट्रैक रिन्यूअल सिस्टम मशीन को काम में लगाया गया।

इससे पूर्व में रेल पटरियों के बीच की गिट्टियों को कर्मचारियों द्वारा हटाया गया। इस दौरान अप लाइन में 30 किमी/घंटा के काशन से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था। शुक्रवार को मेगा ब्लाक का असर ट्रेनों के संचालन पर देखने को मिला। श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना-वाराणसी मेमो, पटना-पीडीयू मेमो पैंसेंजर अपनी निर्धारित समय से घंटों लेट से स्थानीय स्टेशन पर पहुंचीं। इस कडकडाती ठंड में यात्री हलकान रहे।

अभी और रेल पटरियों को बदलना है। इसके लिए आगे फिर कंट्रोल से ब्लाक लिया जाएगा।-उपेंद्र कुमार, रेल पथ निरीक्षक गहमर सेक्शन।

'