Today Breaking News

शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के 68 केंद्रों पर आज रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। केंद्रों पर सीटिग प्लान लगाने सहित सारी तैयारियां शनिवार की शाम तक पूरी कर ली गईं। इस बार केंद्र और परीक्षार्थी तो वही हैं, लेकिन परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। निगरानी के लिए लगाए गए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ने एक दिन पहले ही केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा में कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

इस परीक्षा में कुल 51347 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से साढ़े बारह बजे तक 68 केंद्रों पर होगी, जिसमें 31447 परीक्षार्थी बैठेंगे। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच 45 केंद्रों पर होगी। इसमें 19900 परीक्षार्थी होंगे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने व सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 68 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए हैं। 

इसके अलावा 133 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। प्रश्नपत्र शुक्रवार को ही जनपद में आ गए, जिसे ट्रेजरी के डबल लाक में रखा गया है। प्रश्न पुस्तिका के पैकेट को खोलने, पैकिग और सीलिग की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उसकी सीडी दो प्रतियों में भेजी जाएगी। 

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां शनिवार को ही पूरी कर ली गईं। केंद्र व परीक्षार्थी वही हैं, लेकिन इस बार परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। परीक्षा की कड़ी निगरानी की जाएगी।- डा. ओपी राय, डीआइओएस।

'