लगाया होता हेलमेट तो शायद बच जाती जान, किशोर की मौत, साथी घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी गांव के पास शनिवार की सुबह ट्रक के धक्के से चिलार निवासी राजू कुमार (17) की मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा उसका साथी मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी रामअवतार पांडेय (20) घायल हो गया। दोनों दोस्त एक साथ टेंट हाउस का काम करते थे। टक्कर के बाद चालक तलवल मोड़ पर ट्रक खड़ा कर फरार हो गया।
राजू अपने साथी रामअवतार के साथ गाजीपुर किसी काम से गया था। वापस आते समय चिलार गांव के लिक मार्ग की ओर मुड़ा तभी वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे दोनों उछल कर कुछ दूर जा गिरे। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। रजादी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। जबकि रामअवतार का इलाज चल रहा है।
स्वजन में कोहराम मच गया। माता मीरा का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के पिता मुन्ना राम ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक को कब्जे में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लगाया होता हेलमेट तो शायद बच जाती जान: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक सवार दोनों कुछ दूर जा गिरे। बाइक चला रहे राजू कुमार को सिर में गंभीर चोट लगी और अस्पताल जाते-जाते उसकी मौत हो गई। चर्चा थी कि अगर राजू हेलमेट लगाया होता शायद उसकी जान बच जाती। उसके पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, राजू भी अपने पिता का सहयोग करता था। इसकी बड़ी बहन सुनीता की शादी हो चुकी है, वहीं भाई राजन अभी काफी छोटा है।