गाजीपुर शहर में सीवर लाइन बिछाने के लिए बंद रहेगा स्टीमरघाट-नखास मार्ग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में सीवर लाइन बिछाने के लिए श्मशान घाट से लेकर नखास, चीतनाथ होते हुए स्टीमरघाट तक 20 जनवरी से सड़क की खोदाई शुरू होगी। ऐसे में यह मार्ग आज गुरुवार से बंद रहेगा। यह कार्य लगातार दो माह तक चलेगा। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ेगा।
सबसे पहले श्मशान घाट से खोदाई शुरू होगी। एक दिन में कम से कम 10 मीटर की खोदाई की जाएगी। श्मशाम घाट से स्टीमर घाट तक सड़क की लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर है। अधिकतम सात मीटर और न्यूनतम दो मीटर गहरी खोदाई होगी। एक दिन में जितनी खोदाई की जाएगी, उसे आवागमन लायक बनाकर ही आगे की बैरिकेडिग कर खोदाई की जाएगी।
नगर का मुख्य बाजार इसी मार्ग पर है। इसके चलते व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कार्यदायी संस्था जल निगम द्वितीय के अधिशासी अभियंता मुकेश पाल सिंह ने बताया कि खोदाई होने तक यह मार्ग आवागमन के लिए बंद रहेगा। बैरिकेडिग करके सड़क की खोदाई कराई जाएगी। नागरिकों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।