गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने बिहार-बलिया बार्डर से सटे गांवों में परखी सुरक्षा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बिहार-बलिया बार्डर से सटे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने कोटवां नारायनपुर, पलिया बुजुर्ग व वीरपुर गंगा घाटों के अलावा बिहार बार्डर से सटे गांवों में बैरियर लगाकर प्रतिदिन चेकिग करने का निर्देश दिया। साफ कहा कि बार्डर के दोनों तरफ से आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी एसएसबी के जवानों ने रूट मार्च कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया।
यूपी- बिहार सीमा पर बढ़ी चौकसी, पैदल मार्च
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। बार्डर पर चौकसी तेज कर दी गई है। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने यूपी- बिहार बार्डर पर स्थित बारा में पैदल मार्च किया। लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया। क्षेत्र और बार्डर पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन बताया कि कर्मनाशा पुल पर रोस्टर के अनुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गहमर थाना क्षेत्र के दो बार्डर पर बैरियर लगाए गए हैं।
पुलिस व अर्ध सैनिक बल ने रूट मार्च निकालते हुए कोतवाली क्षेत्र का भ्रमण किया। कासिमाबाद चौराहा, बाजार, ब्लाक मुख्यालय, सोनबरसा व हरिशंकरी होते हुए बहादुरगंज में उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का आह्वान किया।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बखरा, सिखड़ी, बिजहरा, धामूपुर, अमारी देवा, जलालाबाद ,दुल्लहपुर बाजार, चुरामनपुर, जफरपुर ,बड़ागांव ,जमसड़ा गांव में पैरामिलिट्री फोर्स एवं स्थानीय पुलिस ने रूट मार्च कर लोगों को निडर होकर मतदान करने का आह्वान किया।