Today Breaking News

Ghazipur News : चुनाव में छोटी-छोटी घटनाओं को गंभीरता से लें: पुलिस अधीक्षक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा जाना। सुरक्षा इंतजामों को लेकर तैयार हुई रूप-रेखा पर मंथन किया।

अतिसंवेदनशील, संवदेनशील मतदान केंद्रों, गांवों को लेकर तैयार रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली। फरार अपराधियों, वांछितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री न हो। यूपी-बिहार बार्डर पर लगातार चेकिग अभियान चलाया जाए। जो भी अराजकता फैलाएं या फैलाने की कोशिश करें तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई करें। 

छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें। एसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था के मद्देनजर लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। लोगों को जागरूक करें कि भयमुक्त होकर मतदान करें। किसी प्रलोभन या दबाव में न आए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

'