पिकअप वाहन की टक्कर से सिपाही की मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज जिले के सहसों में सोमवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से सिपाही की मौत हो गई। गोरखपुर-प्रयागराज मार्ग पर सोमवार सुबह लगभग सात बजे हुए हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
गाजीपुर के गहमर क्षेत्र के भदौरा गाव निवासी 45 वर्षीय मुनील कुमार चौबे पुत्र स्वर्गीय वशिष्ठ चौबे लगभग तीन माह पूर्व पुलिस लाइन से सराय इनायत में तैनात हुए थे। वहा से सहसों पुलिस चौकी में कार्यरत थे। चौकी प्रभारी दयाराम ने बताया कि पूर्णिमा के चलते सुरक्षा एवं शाति व्यवस्था के लिए कास्टेबल अनिल मिश्रा, अखिलेश और हेड कास्टेबल मुनील कुमार चौबे सहसों चौराहे पर तैनात थे।
सुबह सात बजे फूलपुर की तरफ से प्रयागराज जा रही पिकअप ने मुनील कुमार चौबे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित साथी कास्टेबल व पीआरबी के जवान एसआरएन अस्पताल ले गए, जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मुनील का अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर कर दिया गया।
ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक
गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई-देवल मार्ग पर स्थित विद्युत उपकेंद्र के आगे ब्रह्म स्थान मोड़ के निकट ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं चालक युसूफ बाल-बाल बच गया। टक्कर के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। युसूफ देवल से भदौरा की तरफ अकेले ही कार लेकर जा रहा था। चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।