Today Breaking News

Ghazipur News - बिना अनुमति जिला न छोड़ें अधिकारी : डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन संबंधी विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के साथ राइफल क्लब सभागार में सोमवार को बैठक हुई। 

इसमें निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अनुसार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी को रिटर्निग आफिसर द्वारा नाम निर्देशन के समय ही निर्वाचन व्यय दाखिल करने के निमित निर्धारित रजिस्टर के साथ निर्धारित दरों की सूची उपलब्ध कराई गई। जिसका भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष को भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी। 

निर्वाचन संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए समयबद्ध सूचनाओं के प्रेषण में कोई विलंब न करने का निर्देश दिया। कहा कि बिना मेरी अनुमति के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोडे़गा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पंपलेट अथवा पोस्टर का प्रकाशन नहीं करेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हो। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह एवं सभी दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव का कार्यक्रम

10 फरवरी - नामांकन

17 फरवरी-नामांकन की अंतिम तिथि

18 फरवरी-नामांकन पत्रों की जांच

21 फरवरी: नामांकन वापसी

7 मार्च -मतदान,

10 मार्च- मतगणना डीएम ने जंगीपुर में किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने कृषि मंडी विधान सभा जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम के अधिक दरवाजे, खिड़कियों को बंद करवाने का निर्देश दिया। मंडी समिति के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य कराए जाने है उसको समय से पूर्ण करा लिया जाए। इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार मंडी परिषद के अधिकारी आदि शामिल रहे।

'