चुनाव की दस्तक संग बिहार बॉर्डर पर चौकसी, सघन चेकिंग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। पुलिस के साथ मद्य निषेध विभाग बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरत रहा है। सीमा से आवाजाही पर पूरी तरह सख्ती और सतर्कता बरती जा रही है।
बिहार की गाड़ियों को यूपी में प्रवेश पर सख्ती के साथ खंगाला जा रहा है। उनके आने का कारण समेत दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। बिहार से आने वाले लगभग सभी वाहनों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। अधिकारी चक्रमण कर प्रतिदिन मूवमेंट और चौकसी की जानकारी ले रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। बिहार से सटे इलाकों में पाबंदी कड़ी कर दी गई है। बिहार बार्डर इलाकों के देवल और बारा पुलिस पोस्ट पर विशेष नाके लगाकर अभियान चलााय जा रहा है। गाजीपुर में कर्मनाशा नदी पर यूपी बिहार बार्डर है और अब जिले में आचार संहिता के बाद सीमा पर निगरानी तेज कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से आकर चुनाव को प्रभावित करने के इनपुट पर पुलिस सख्त है, चुनाव में शरारती तत्व किसी तरह का खलल न डाल सकें इसके लिए चेकिग के बिना वाहनों को पार नहीं करने दिया जा रहा। वहीं शराब की खेप पर सख्ती के लिए प्रयास जारी है। बार्डर पर मद्य निषेध विभाग, पुलिस कर्मी नजर रखे हुए हैं। एसपीआरए आरडी चौरिसया ने बताया कि यूपी बिहार की सीमा पर अतिरिक्त चौकसी के साथ पुलिस बल बढ़ाया गया है। बिहार से यूपी में आने वालों की विशेष चेकिंग हो रही है। पुलिस टीमें चक्रमण कर रही है और संदिग्धों की तलाश में अभियान भी चल रहा है।