Ghazipur News : डंपर से कुचलकर युवक की मौत, मचा कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे एनएच-31 स्थित गौसपुर ईदगाह के पास सोमवार की दोपहर डंपर से कुचलकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस डंपर को थाने लाई।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के कार्तिकेय सिंह गाजीपुर में परिवार सहित रहते थे। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कंप्यूटर आपरेटर पद पर कार्यरत थे। वह गाजीपुर से स्कूटी से अपने गांव जा रहे थे। गौसपुर ईदगाह के पास पहुंचे ही थे कि इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहा डंपर टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी शिनाख्त होने के बाद पुलिस की सूचना पर उनके पिता देवेंद्र सिंह सहित गांव के लोग कोतवाली पहुंचे।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने डंपर के अज्ञात चालक के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया। जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय,ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू सहित काफी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई कराने में जुटे रहे। उधर इसकी खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पिता देवेंद्र प्रसाद सिंह तथा बड़े पिता जी मुद्रिका प्रसाद सिंह को ढाढ़स बंधाने वालों का तांता लग गया।
इकलौते पुत्र थे कार्तिकेय
मुहम्मदाबाद : कार्तिकेय सिंह माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वह अपने पुत्र सौम्य सिंह की पढ़ाई के लिए पत्नी प्रियंका के साथ गाजीपुर में रहते थे। तीन दिनों पूर्व वह इलाहाबाद से गाजीपुर आए थे। आज अपने पैतृक गांव कुंडेसर परिवार के अन्य लोगों से मिलने जा रहे थे। वहां से लौटने के बाद मंगलवार को इलाहाबाद जाने वाले थे। पत्नी प्रियंका सिंह व पुत्र सौम्य सिंह को जानकारी मिलने पर उनका रोते-रोते बुरा हाल हो गया।