Today Breaking News

Ghazipur News : पीओएस से ही उर्वरक बेचें दुकानदार - जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कृषि अधिकारियों व उर्वरक विक्रेताओं की बैठक में कहा कि किसानों को सुचारू रूप से उर्वरक उपलब्धता कराएं।

गुरुवार को रायफल क्लब आहूत बैठक में उन्होंने सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उर्वरक की बिक्री प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) के माध्यम से ही निर्धारित मूल्य पर करें। उर्वरक की बिक्री किसी भी हाल में अन्य जनपद व प्रांत में न करें। जनपद से बाहर उर्वरक बेचने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। 

उप कृषि निदेशक अतींद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी दुकानदार यूरिया के साथ अन्य किसी भी उत्पाद की टैगिग न करें। यदि कही से भी किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक लेने की शिकायत मिलती है तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसान अपनी जोत बही एवं आधार कार्ड के साथ आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें।

'