Today Breaking News

तीन घंटा मेगा ब्लाक में फंसी रही पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को उठानी पड़ी दिक्कत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार के चौसा रेलवे स्टेशन के पास रेल पथ विभाग से रेल पटरी की मरम्मत कार्य के लिए मंगलवार सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक अपलाइन में तीन घंटे का मेगा ब्लाक किया गया था। इस वजह से मेमो पैसेंजर ट्रेन तीन घंटे तक रुकी रही, जिससे रेल यात्रियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा।

बक्सर - डीडीयू रेल खंड के चौसा रेलवे स्टेशन के पास इंजीनियरिग विभाग से अपमेन लाइन में रेल पटरी बदलने को लेकर तीन घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी। बारा कला हाल्ट, गहमर, भदौरा, दिलदारनगर, दरौली, जमानियां, धीना, सकलडीहा, कुछमन व डीडीयू जाने वाले दैनिक यात्रियों को तीन घंटे तक पैसेंजर ट्रेन के इंतजार में बैठना पड़ा। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि बिहार के चौसा स्टेशन के पास अप लाइन में रेल पटरी मरम्मत कार्य के लिए ब्लाक लिया गया है, जो चालू कर दिया गया।

दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ी दिक्कत

पैसेंजर ट्रेनों को विलंब से चलने के कारण दिलदारनगर जंक्शन एवं बक्सर जाकर मेल, एक्सप्रेस पकड़ने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। गहमर स्टेशन पर जिस मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है उसमें रिजर्वेशन दिलदारनगर जंक्शन व बक्सर से कराकर सफर करते हैं। इसलिए यहां से पैसेंजर ट्रेन पकड़ते हैं। पैसेंजर ट्रेनों के विलंब के कारण अब इन स्टेशनों पर यात्रियों को सड़क मार्ग से पहुंचना पड़ा। पटना से चलकर वाराणसी को जाने वाली 03298 अप तथा 13209 अप पटना से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को जाने वाली ट्रेनें तीन से चार घंटे विलंब से चलीं।

'