भदौरा रेलवे स्टेशन पर जल्द चालू होगा फुट ओवरब्रिज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के दानापुर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फुट ओवरब्रिज की सौगात जल्द मिलने वाली है। फरवरी माह के प्रारंभ में इसका काम पूरा हो जाएगा।
भदौरा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था। इसकी लंबाई 32 मीटर और चौड़ाई तीन मीटर है। शुरू में कार्य धीमी गति से हुआ। कोरोना के कारण लाकडाउन में कार्य बिल्कुल बंद हो गया था। सितंबर 2021 में काम पुन: शुरू हुआ, जो अब तक 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य एक सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। फुट ओवरब्रिज में टाइल्स लगाने और रेलिग पेंट करने का काम अंतिम दौर में है। बता दें कि यहां फुट ओवरब्रिज न होने से लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आना - जाना पड़ता है। लाइन नंबर तीन (लूप लाइन) पर अगर कोई ट्रेन खड़ी हो तो उसके नीचे से यात्रियों को आवाजाही करनी पड़ती है।
यहां फुट ओवरब्रिज न होने से एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाते समय रेवतीपुर गांव के मां - बेटी सहित तीन की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इसके अलावा और भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। फुट ओवरब्रिज के चालू हो जाने से हादसे का खतरा नहीं रहेगा।
भदौरा रेलवे स्टेशन पर नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। एक सप्ताह में कार्य पूरा हो जाएगा। इसके चालू होने से यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने - जाने में सुविधा होगी। कार्य मुकम्मल होने के बाद रेल के वरीय पदाधिकारी उद्घाटन का दिन तय करेंगे।- केबी तिवारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ईसीआर