Ghazipur News : कम राशन देने व क्रिकेट के विवाद को लेकर मारपीट, 6 महिलाएं घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में रविवार देर शाम कोटेदार के कम राशन देने और क्रिकेट खेलने के पुराने विवाद को लेकर दो बिरादरियों की महिलाओं में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष की छह महिलाएं घायल हो गईं। कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दलित बस्ती की महिलाएं थाने पहुंच गईं। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सैदपुर बलिराम ने पहुंच कर दोनों पक्षों से पूछताछ की। देर शाम दोनों पक्षों के चार-चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुढ़नपुर गांव के कोटेदार सदानंद यादव से राशन लेने दलित बस्ती की महिलाएं पहुंची थीं। महिलाओं ने कोटेदार पर बाल्टी से कम राशन देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विवाद देख कोटेदार के घर के सदस्य भी कूद पड़े। दोनों तरफ से कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते महिलाओं के बीच मारपीट की नौबत आ गई। जिसमें राशन लेने पहुंचीं आशा देवी, तारा, कवली, बिदु देवी और कोटेदार पक्ष की दो महिलाएं भी घायल हो गईं। दोनों पक्षों की तरफ की महिलाओं को अंदरूनी चोटें आई हैं, जिन्हें मेडिकल के लिए पुलिस ने भेजा हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों पहले गांव में यादव व दलित बस्ती के युवकों में क्रिकेट मैच को लेकर मारपीट हुई थी। हालांकि ग्रामीणों ने शांत करा दिया था। आज की घटना के पीछे भी क्रिकेट का विवाद भी रहा है। कुछ महिलाएं क्रिकेट विवाद में शामिल युवकों के परिवार की भी रही हैं। रात तक बुढ़नपुर गांव में क्षेत्राधिकारी बलिराम व थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी फोर्स के साथ डटे हुए थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बस्ती की महिलाओं ने कोटेदार के घर के चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। राशन डीलर ने पुलिस को बताया कि राशन का कोई विवाद नहीं है। क्रिकेट के विवाद के कारण ही महिलाओं ने झूठा आरोप लगाकर विवाद किया। राशन डीलर की तरफ से भी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।