Ghazipur News : हर मतदाता को बूथ तक लाने का प्रयास: डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला प्रशासन पिछले 2014 व 2019 के चुनावों में कम मतदान वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर पहले चार एलइडी वैन सभी विधानसभा क्षेत्रों में घुमाई गई। मंगलवार को मतदाता दिवस पर ग्राम स्तर से लेकर स्कूल-कालेज और सभी विभागों में मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।
इस कार्य में सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को लगाया गया है। ग्राम स्तर पर लेखपाल, सेक्रेट्री व बूथ लेबल अधिकारी मौजूद रहकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
डीएम ने बताया कि उनका प्रयास है कि दिव्यांग व 80 आयु से अधिक के मतदाताओं को छोड़कर हर मतदाता बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके बाद हर विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक स्तर पर तीन टीमें गठित की गई है, जो पिछले दो चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले गांवों को चिन्हित कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेगी। इस बार हर हाल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है।