Ghazipur News : किसान की हत्या कर सिवान में फेंका शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के गांव कुंडेसर निवासी रामविलास यादव (56) की हत्या कर बदमाशों ने शव को सिवान में फेंक दिया। शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद से जांच की। पुत्र सुनील ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। हत्या की प्राथमिकी दर्जकर पुलिस हत्यारोपित की तलाश में जुटी है। मौका मुआयना कर पुलिस अधीक्षक ने राजफाश का निर्देश दिया।
किसान रामविलास जंगली जानवरों से मिर्च आदि की फसलों की रखवाली के लिए अक्सर रात को सिवान में जाते थे। स्वजन ने बताया कि बुधवार की रात आठ बजे वह खाना खाने के बाद बाहर निकले। कुछ देर तक पड़ोस में अलाव ताप रहे थे, तभी मोबाइल फोन पर किसी की काल आने पर चले गए। उसके बाद घर नहीं आए। सुबह जब स्वजन खोजने निकले तो उनका शव गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर उत्तर दिशा के सिवान में कटीले तार लगे खेत के मेड़ पर मिला।
उसके बाएं हाथ की अंगुली व सिर में चोट लगी थी। नाक व कान से खून भी निकला था। क्षेत्राधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने मौका मुआयना किया। थोड़ी ही देर बाद फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शीघ्र पर्दाफाश का निर्देश दिया। स्वजन की मांग पर एसपी ने डाग स्क्वायड को बुलवाया। किसान चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पत्नी सरिता देवी, पुत्र सुनील व अनिल का रो-रोकर बुरा हाल था। क्षेत्राधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सिर में कटे का निशान है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।
अन्यत्र हत्या करने की आशंका : ग्रामीणों के मुताबिक, मौके की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था कि रामविलास की हत्या कहीं और करके शव यहां फेंक दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पूरब दिशा में गया खोजी कुत्ता
पुलिस का खोजी कुत्ता घटनास्थल से पूरब दिशा में करीबरपुर की तरफ कुछ दूर जाने के बाद रुक गया। पुलिस को अंदेशा है कि हत्यारोपित उसी दिशा में फरार हुए होंगे।