Today Breaking News

Ghazipur News : उर्वरक की 41 दुकानों पर छापेमारी, तीन के लाइसेंस निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उर्वरक की कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों पर तीन टीमों ने गुरुवार को सभी तहसीलों में छापेमारी कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी तहसीलों को मिलाकर 41 जगहों पर छापेमारी कर 17 नमूने लिए गए। इसमें दुकान बंद कर भाग गए तीन दुकानदारों के उर्वरक लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया। वहीं एक दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी गई।

गाजीपुर जनपद में किसानों को वितरित करने के लिए दी जा रही उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत किसानों द्वारा लगातार की जा रही थी। इस पर अंकुश लगाने व पुख्ता जांच के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपकृषि निदेशक के नेतृत्व में जिले में जिलाकृषि अधिकारी व सहायक जिला कृषि अधिकारी की तीन टीमें गठित की। 

इसमें उपकृषि निदेशक अतींद्र कुमार सिंह ने सदर, जखनियां के साथ ही जमानियां में भी निरीक्षण किया। जमानियां में जांच के दौरान तीन दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए। इस पर डीडी ने इन दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की। वहीं जिलाकृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने एक दुकान पर स्टाक, रेट सूची आदि का बोर्ड न होने के कारण कड़ी चेतावनी देते हुए बोर्ड को लगवाने का निर्देश दिया।

'