Today Breaking News

Ghazipur News : पूछताछ करने के बाद फर्जी TET परीक्षार्थी को पुलिस ने भेजा जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में पकड़े गये फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया है। टीईटी के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्र श्री ठाकुरजी राम लक्ष्मण जानकी इंटर कालेज पर रविवार की सुबह परीक्षा देने आया हुआ था। 

जहां संदिग्ध मालूम पड़ने पर परीक्षार्थी को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा गौरव सिंह ने पकड़ लिया। जब उसका आधार कार्ड जनसेवा केन्द्र से जांच करायी गयी, तो वह फर्जी निकला। यही नहीं उसने पूछने पर उसने अपने पिता का नाम भी गलत बताया था। इसके बाद पुलिस उसे लेकर थाना चली गयी थी। जहां कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर वह फर्जी परीक्षार्थी पाया गया। 

पूछताछ में पहले वह इधर-उधर भटकाता रहा। जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने पूरे राज उगल दिये। अपना नाम व पता सोमराज पुत्र मनफूल निवासी सोन्डी थाना सेदवा जिला बाघमेरा राजस्थान बताया और वह गोविंद पुत्र देवी प्रसाद निवासी अकारीपुर जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूला। 

परीक्षा खत्म होने के बाद ठाकुर राम लक्ष्मण जानकी के प्रिंसिपल कुसुम सिंह ने रविवार की देर रात दोनों के खिलाफ नंदगंज थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष नंदगंज धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा देने की फिराक में था। तभी गेट के पास वह पकड़ा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 511 ईपीसी 4/10 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया है।

'