Ghazipur News : पारा गिरने से बढ़ी गलन, ठिठुरे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिसंबर माह के अंतिम दिन ठंड अपने शबाब पर रही। पारा लुढ़क कर 9 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह से ही कोहरा छाया रहा, दिन भर धूप नहीं निकली। ऐसे में सर्द हवा ने लोगों को बेहाल कर दिया। जैसे-जैसे सूर्य अस्त की ओर बढ़ रहे थे गलन भी बढ़ती जा रही थी।
शाम में ठिठुरन इतनी बढ़ गई कि सात बजे के बाद सड़कों में सन्नाटा पसर गया। ठंड को देखते हुए नव वर्ष की पार्टी मनाने के लिए बाहर निकलने वाले तमाम लोगों ने अपना प्रोग्राम कैंसिल कर घरों में ही पार्टी करना मुनासीब समझा। कुछ जगहों पर तो लोग अपने इंतजाम से अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए। ठंड की वजह से पारा में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में सुबह की आद्रता 51 फीसद तो शाम की 31 फीसद रही। लोग अगले कुछ दिनों में राहत की उम्मीद कर रहे हैं।
सादात क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से शीतलहरी का प्रभाव तेजी से बढ़ने से छोटे पाल्यों व नवजातों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड पड़ने से इन दिनों छोटे बच्चों में सर्दी, जुकाम, नाक का बहना, खांसी व बुखार के साथ हल्का सा पेट में दर्द होना आदि की शिकायत काफी बढ़ गई है। स्थानीय सीएचसी पर इन दिनों उक्त रोगों से पीडित प्रतिदिन दो दर्जन से ज्यादा छोटे बच्चों को लेकर अभिभावक इलाज हेतु आ रहे हैं। सीएचसी चिकित्सक डा. रामजी सिंह ने बताया कि अभिभावक छोटे बच्चों को ठंड से पूरी तरह बचाएं। टोपी के साथ गर्म कपडृों को पहनाने के साथ घर पर ही रखें। बाहर बेवजह ना निकलने दें। ठंडी व खट्टे चीजों का प्रयोग बिल्कुल ना करने दें। हर हाल में गुनगुने पानी का प्रयोग करें।