नववर्ष तुम्हारा वंदन है, अभिनंदन है
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के बंदिशों के बीच रात में जब तीनो सुइयां एक साथ हुईं तो लहुराकाशी जश्न में नहा उठी। फिर हैप्पी न्यू ईयर, सेम-टू-यू की गूंज का सिलसिला चल उठा। डांस-डीजे का दौर चला तो घरों में कीर्तन भी हुए,पूजन-अर्चन संग घंटिया भी बजीं।
सुबह से ही 2022 के स्वागत की तैयारियों में युवाओं के साथ बच्चों, महिलाओं व बड़ों की टोली जुट गई थी। किस तरह से न्यू ईयर पार्टी सेलेब्रेट करना है, इसकी व्यवस्था की गई थी। वैश्विक महामारी के चलते प्रशासन की तरफ से पाबंदी होने के कारण लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर पार्टी नहीं की, लेकिन निजी स्थानों पर जमकर पार्टियां हुईं। शाम होते ही जगह-जगह टोलियां बैठ गईं और पुराने वर्ष में क्या गलत हुआ और नए वर्ष से क्या उम्मीदें हैं, चर्चाएं करते रहे। रात्रि कर्फ्यू का पालन कराने को पूरी रात सड़क पर पुलिस गश्त करती रही। दुकानों पर विभिन्न प्रकार के केक, चाकलेट आदि को सजाया गया था।
पूर्व संध्या पर फूल की दुकानों पर विभिन्न प्रकार के गुलाब के अलावा प्लास्टिक के भी शो-पीस फूल सजाए गए थे। ग्रिटिग कार्ड व गिफ्टस के दुकानों एवं मोबाइल के दुकानों पर न्यू ईयर के स्वागत में लोग खरीदारी करते नजर आए। उक्त सभी दुकानों पर भीड़ रही जिसमें युवा वर्ग की संख्या ज्यादा थी। नगर के टाउन हाल, मिश्र बाजार, लंका, महुआबाग, रौजा आदि जगहों पर दुकानों पर काफी भीड़ रही। चट्टी-चौराहों पर युवा एकत्र होकर नए वर्ष के स्वागत में पार्टी के आयोजन को लेकर चर्चा कर रहे थे। घरों में भी न्यू ईयर के स्वागत में विशेष भोजन बनाया गया था। वैश्विक महामारी के बावजूद नए वर्ष का स्वागत लोगों ने उत्साह के साथ किया।
युवाओं में दिखा खासा उत्साह
सैदपुर में नए वर्ष के स्वागत को लेकर युवा खासा उत्साहित दिखे। युवाओं द्वारा केक, फूल, गिफ्ट, ग्रिटिग कार्ड आदि की खरीदारी की गई। कहीं-कहीं दुकानों पर प्रेमी युगल की जोड़ी ने साथ पहुंचकर खरीदारी की। नगर के रेलवे क्रासिग पर लगे फूल-मालाओं के दुकान पर गुलाब के फूल की बिक्री ज्यादा रही। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के लोग भी रात्रि बाद से चक्रमण करते रहे। इंटरनेट मीडिया पर जमकर हुआ स्वागत
इंटरनेट मीडिया पर न्यू ईयर के स्वागत में जमकर पोस्ट किए गए। राजनीतिज्ञों से लगायत युवाओं तक सभी ने न्यू ईयर के स्वागत में विभिन्न डिजाइन के साथ अपने फोटो के साथ पोस्ट लगाकर लोगों को न्यू ईयर की बधाई दी। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर आदि जगहों पर पोस्ट कर लोगों ने न्यू ईयर की बधाई दी।
होटल, ढाबों पर पुलिस का पहरा
नगर सहित गांव के सभी होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट संचालकों को पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। प्रत्येक होटल पर पुलिस का पहरा भी रहा। रात 11 बजे से पहले ही सभी होटल व ढाबे बंद हो गए थे। लार्डकार्नवालिस पार्क में कोतवाली के साथ दर्जनभर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहीं।
होटल, ढाबा व रेस्त्रां संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। सभी पिकनिक स्पाट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। रात्रि कर्फ्यू में सड़क पर दिखने पर कार्रवाई की हिदायत भी है।- गोपीनाथ सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर।