Today Breaking News

Ghazipur News : बूंदाबादी ने बढ़ाई आमजन की परेशानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दो दिन धूप निकलने के बाद शनिवार की सुबह मौसम ने फिर बदल गया। भोर से ही आसमान में बादल छाने लगे थे। हल्की धूप तो निकली पर कुछ देर बाद ही वह फिर से बादलों के पीछे छुप गई। लोग दिन भर धूप निकलने का इंतजार करते रहे। दोपहर दो बजे के करीब से बूंदाबादी भी प्रारंभ हो गई। 

पहले से बिना तैयारी के बाहर निकले लोगों ने बूंदाबादी से बचने के लिए पेड़, व सड़कों पर दुकानों के सामने लगे टीनशेड का छांव लिया। बूंदाबादी ने किसानों सहित आम जनमानस की परेशानी को बढ़ा दिया है। जनपद में अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 80 फीसद रही। रविवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। आसमान में दिन भर बादल छाए रहेंगे।

बेमौसम बूंदाबांदी से मटर, टमाटर, चना, मसूर के फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। मौसम में ठंड बढ़ने के कारण सरसों पर लाही व माहू कीड़े का प्रकोप बढ़ेगा, जिससे पैदावार पर प्रभाव पड़ेगा। पशुपालकों को बारिश होने से ठंड के मौसम में अपने पशुओं के रखरखाव में भी दिक्कत होनी स्वाभाविक है।

'