चुनाव आयोग के आदेश अनुसार हो सभी कार्य, लापरवाही पर होगी कार्रवाई - जिलाधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को राइफल क्लब सभागार में सभी रिटर्निंग ,सहायक रिटर्निंग आफिसर व सभी प्रभारी अधिकारियों संग बैठक की। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों से प्रेक्षक व्यवस्था, आचार संहिता अनुपालन, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथ की जानकारी, नामांकन एवं मतगणना में टेंट व्यवस्था, नामांकन पूर्वाभ्यास, मानीटरिग टीम के गठन एवं उनके कार्याें के पर्यवेक्षण की जानकारी ली। जनपद मुख्यालय एवं विधानसभावार बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम की समीक्षा की।
डीएम ने डाक मतपत्र व इडीसी, मतपत्र व्यवस्था, वेबकास्टिग तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा, निर्वाचन लेखन समाग्री व प्रपत्र व्यवस्था, खानपान व्यवस्था, दूरभाष व्यवस्था आदि की अब तक कराए गए कार्याें की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। शेष कार्य जो किए जाने हैं उसे अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेशों के अंतर्गत नियमानुसार नियत तिथियों तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व कार्मिक नियुक्ति श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, डीएफओ प्रदीप कुमार तथा सभी रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर रहे।
निजी विद्यालय से सहमति पत्र लेकर करें अधिग्रहण
डीएम ने निर्देश दिया कोई भी मतदान केंद्र सरकारी भवन के अतिरिक्त किसी निजी विद्यालय में बनाए गए हैं तो उससे सहमति पत्र लेते हुए अधिग्रहण कर लिया जाए। उन्होंने मतदान केंद्र पर विद्युत, साफ-सफाई, आने-जाने वाले रास्ते की मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, रैंप, सीसीटीवी कैमरे लगाने, वेबकास्टिग कराए जाने संबंधित कार्य पूर्व में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
चुनाव तक बंद रहेगा सीवर का कार्य
डीएम ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को निरीक्षण गृह के सामने वाले रोड तथा पीजी कालेज से लेकर दुर्गा मंदिर तक के रोड को 10 फरवरी के अंदर सही कराने के साथ ही निर्वाचन तक सीवर का कार्य बंद कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विधान सभाओं में मतदेय स्थल नए भवनों में बने हैं वहा मतदान केंद्र का नाम व संख्या अवश्य अंकित कराया जाए। प्रत्येक विधान सभा में पांच-पांच मार्डन पोलिग सेंटर बनाने का निर्देश समस्त रिटर्निंग आफिसर को दिया। इसमें एक सेल्फी प्वाईंट बनाते हुए मेन गेट पर एक स्वागतकर्मी की तैनाती की जाए।
मतदान कर्मियों के भोजन के लिए तैनात होंगी रसोइयां
डीएम ने प्रत्येक मतदेय सेंटर पर मतदान कर्मियों को भोजन के लिए एक-एक रसोइयां की ड्यूटी लिखित रूप से देने का निर्देश दिया।
रवानगी स्थल पर होगी एंबुलेंस
पार्टी रवानगी स्थल पर पेयजल, शौचालय, जलपान के लिए दुकानों की व्यवस्था के साथ एक एंबुलेंस में चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ फस्टउएड बाक्स के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जनपद मुख्यालय पर एक एवं विधानसभावार एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया।