Ghazipur News : कुएं में गिरकर अधेड़ की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के मलिकपुरा में शुक्रवार की सुबह कुएं में गिरने से विजय प्रताप राय (58) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन के अनुसार विजय कुछ महीनों से अवसादग्रस्त थे।
उनका इलाज वाराणसी के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। शुक्रवार की सुबह वह कुएं पर पानी निकालने पहुंचे कि अचानक जा गिरे। यह देख लोग मौके की ओर दौड़ पड़े लेकिन कोई निकाल न सका। इधर, सूचना पर थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह अपने सहयोगी पुलिस बल एवं गोताखोर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
थोड़ी देर बाद विजय प्रताप राय का शव गोताखोर के हाथ लग गया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। विजय प्रताप की पत्नी नम्रता राय व पुत्री शिप्रा राय का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके दो पुत्रों शशांक राय तथा प्रशांत राय को लोग ढाढ़स बंधाने में लगे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय प्रताप नहाने के लिए कुएं पर गए थे। गोताखोर की मदद से शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।