Today Breaking News

निर्माण के बाद ही ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 24 में पड़ीं दरारें, हादसे का डर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-बारा नया एनएच 24- सी निर्माण के छह माह बाद ही दरारें पड़ गई हैं। जानकारी पर विभागीय अधिकारियों ने आनन - फानन में उसमें तारकोल डालकर दरारें बंद करने का प्रयास किया, फिर भी दरारें नहीं भर पाईं। दरारों की चौड़ाई अधिक होने के कारण उसमें दोपहिया वाहन फंसने से हादसे का खतरा रहता है।

ताड़ीघाट - बारा मार्ग का नया नाम एनएच 24 - सी का करीब 228 करोड़ रुपये की लागत से एक लेन से टू लेन में चौड़ीकरण कर आरसीसी निर्माण कार्य किया गया था। एनएचएआइ से निजी कंपनी को ताड़ीघाट से बारा बार्डर (कर्मनाशा पुल) तक करीब 39 किलोमीटर सड़क का निर्माण का जिम्मा दिया गया था। तीन साल पहले निर्माण कार्य पूरा हुआ था। हालांकि निर्माण के छह माह बाद ही सड़क में दरारें पड़ने लगीं थीं। पिछले दिनों सड़क निर्माण में अनियमितता पर कुछ लोगों ने धरना - प्रदर्शन किया था। यह सड़क जनपद को बिहार प्रांत से जोड़ती है। लोगों ने एनएचएआइ के अधिकारियों से तत्काल सड़क मरम्मत की मांग की है।

यहां खराब हो गई सड़क : यूपी - बिहार को जोड़ने वाले कर्मनाशा पुल पार करते ही बारा, गहमर, करहियां, भदौरा सहित कई स्थानों पर सड़क में दरारें आ गई हैं। दो माह पहले दरारें पड़ीं थीं, जिसे ठीक करा दिया गया था। फिर दरारें चौड़ी होने की सूचना मिली है। संबंधित कंपनी को दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया गया है।-अनिल ठाकुर जूनियर इंजीनियर, एनएचएआइ

'