गाजीपुर जिले के चार रेलवे स्टेशनों पर सफाई ठप, पसरी गंदगी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर मंडल के जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा और गहमर स्टेशन पर सात दिनों से सफाई बंद होने के कारण हर तरफ गंदगी फैली है। इन स्टेशनों पर सफाई कार्य करने वाले मजदूरों को दो माह से पैसा नहीं मिला।
जमानिया, दिलदारनगर, भदौरा व गहमर रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई की जिम्मेदारी हेल्थ इंस्पेक्टर बक्सर की है। बीते 11 जनवरी से स्टेशनों पर सफाई नहीं हो रही है। दानापुर मंडल मुख्यालय से स्टेशनों पर सफाई के लिए मिलने वाली धनराशि रोक दी गई है। प्लेटफार्म, आरक्षण हाल, सर्कुलेटिग एरिया में गंदगी पसरी हुई है, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मंडल के विभागीय अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई है।
स्टेशनों की सफाई कराने के लिए धनराशि दो माह से नहीं मिल रही है। धनराशि की मांग दानापुर मंडल मुख्यालय से की गई है। स्टेशनों पर सफाई न होने से मंडल के विभागीय अधिकारियों को अगवत करा दिया गया है।- जितेंद्र सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर, बक्सर।