Ghazipur News : बच्चे करते रहे प्रतीक्षा, 10 बजे खुला स्कूल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की उदासीनता से विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है। यहां तक तक समय से विद्यालय भी नहीं खुल रहे हैं। कुछ यही स्थिति देखने को मिली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेवतीपुर के परिसर में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का। मीडिया टीम के यहां शनिवार की सुबह 9.20 बजे पहुंचने पर विद्यालय का ताला तक नहीं खुला था, जबकि विद्यार्थी गेट के बाहर उसके खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
इस विद्यालय में केवल कक्षा 9 व 10 के बच्चे पढ़ते हैं। इसके चलते यहां पर दो ही कक्षाएं संचालित होती हैं। विद्यालय के बच्चों ने बताया इस सर जी ने 10 बजे विद्यालय आने की बात कही है। समय सारणी के अनुसार नौ बजे से पहले अध्यापकों को स्कूल आ जाना है। साफ-सफाई व प्रार्थना आदि करवाकर सवा नौ बजे से पठन-पाठन शुरू कर देना है।
मीडिया टीम 10 बजे तक वहां मौजूद रही, तब जाकर शिक्षक अखिलेश्वर प्रजापति आए और विद्यालय का ताला खुला। इसके बाद बच्चे अपनी कक्षा में पहुंचे। तब तक विद्यालय के दूसरे शिक्षक मुरलीधर और इसके बाद प्रधानाचार्य शिवानंद यादव भी पहुंच गए। शिक्षकों के बारे में पता करने पर उन्होंने बताया कि यहां पर गणित के शिक्षक नहीं हैं। बाकी मुझे लेकर छह शिक्षक तैनत हैं। विद्यालय में 54 बच्चे पंजीकृत हैं। ठंड की वजह से विद्यालय आने में देर हो जा रही है।
ऐसा नहीं होना चाहिए। शिक्षकों को सख्त निर्देश है कि वह नौ बजे से पहले स्कूल पहुंचे। एक घंटे देर से स्कूल खुलना लापरवाही है। जांच कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।- डा. ओपी राय, डीआइओएस।