Ghazipur News : तीन घंटे तक अपलाइन में रहा ब्लाक, विलंब से पहुंचीं ट्रेनें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर मंडल के चौसा व बारा स्टेशन के बीच अपलाइन में इंजीनयरिग विभाग से रेल पटरी का स्लीपर बदलने को लेकर गुरुवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक ब्लाक लगने से यात्री परेशान रहे।
बक्सर- डीडीयू रेल खंड के चौसा व बारा स्टेशन के बीच रेल पटरी का स्लीपर बदलने को लेकर दानापुर नियंत्रण कक्ष से तीन घंटा का ब्लाक लगाया गया। ब्लॉक लगने से बारा, गहमर, करहिया, भदौरा, उसिया, दिलदारनगर, दरौली, जमानियां, धीना, सकलडीहा, कुछमन व डीडीयू जाने वाले यात्रियों को ठंड में परेशान होना पड़ा।
दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9:17 बजे जाने के बाद चार घंटे बाद दोपहर 1:08 बजे 03298 पटना वाराणसी मेमो पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद 1:37 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस पहुंची। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि रेल पटरी का स्लीपर बदलने का कार्य चल रहा था।
यह ट्रेनें रहीं विलंबित
अप लाइन में बिहार के चौसा व बारा स्टेशन के बीच रेल पटरी का स्लीपर बदलने के कारण तीन घंटे का ब्लाक लगने से पटना-वाराणसी मेमो पैसेंजर, पटना - डीडीयू मेमो पैसेंजर, श्रमजीवी एक्सप्रेस एक से तीन घंटे विलंब से ठहराव वाले स्टेशनों पर पहुंची। सबसे अधिक परेशानी रेल यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों के देरी से पहुंचने से हुई।
दूसरी ओर ब्लाक लगाने से मेमों पैसेंजर ट्रेन भी फंस जा रही है जो यात्रा में परेशानी का कारण बन जा रहा है। यदि 10:02 बजे पटना से वाराणसी जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन के बाद ब्लाक लगाया जाता तो लोकल यात्रियों को परेशानी नहीं होती। रेलवे को ब्लाक लगाने की सूचना भी प्रसारित करानी चाहिए ताकि यात्री परेशान न हो सके।