Today Breaking News

पशुओं को सड़क पर छोड़ा तो पकड़कर की जाएगी नीलामी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर पालिका परिषद के सख्ती से शहर के पशु मालिकों की अब खैर नहीं है। सड़कों पर अपने पशुओं को छोड़ने वाले पशु मालिकों से जुर्माना वसूलने के साथ उनके विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं उस पशु को पकड़कर उसकी नीलामी की जाएगी। 

शहर में ऐसे में प्रतिदिन दर्जनों मामले ऐसे आ रहे हैं, जिन्हें नपा कर्मी पकड़ ले रहे हैं, तब तक पशु मालिक पहुंच जा रहा है कि यह मेरी गाय है, दे दीजिए। नगर पालिका के लाख चेतावनी के बावजूद भी वह मान नहीं रहे हैं। इसे देखते हुए नगर पालिका ने यह सख्त कदम उठाया है।

शासन के निर्देश पर इस समय जनपद में दस दिवसीय अभियान चल रहा है। इसमें गांव-गांव, शहर-शहर सड़कों पर पशुओं को पकड़कर उन्हें संरक्षित किया जा रहा है। शहर के वर्तमान हालात की बात करें तो चिताजनक स्थिति है। पशु मालिक अपने दुधारू गाय को भी दूध निकालने के बाद सड़कों पर छोड़ दे रहे हैं। ऐसे गायों की संख्या काफी अधिक है। नपा प्रशासन की माने तो दर्जनों ऐसे केस प्रतिदिन आते हैं, जब वह पशु को पकड़कर गोशाला में संरक्षित करते हैं और उसके कुछ देर बाद ही पशु मालिक पहुंच जाता है गाय लेने के लिए।

ऐसी समस्या शहर में काफी अधिक है। इसके लिए अब सख्ती की जाएगी। यदि कोई अपने दुधारू पशुओं को सड़क पर छोड़ा तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं गायों को नीलामी भी जाएगी।- लालचंद सरोज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद।

'