गाजीपुर में 3929 ईवीएम विधानसभा चुनाव के लिए तैयार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रायफल क्लब में संपन्न हुआ। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों संग 1250 से अधिक मतदान सेंटर पर सहायक बूथ बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। जनपद में 1250 से अधिक मतदाता वाले कुल 56 मतदेय स्थल हैं।
इसमें जखनियां में सात, सैदपुर में 11, गाजीपुर में आठ, जंगीपुर में 10, जहूराबाद 10, मुहम्मदाबाद में तीन एवं जमानियां में सात पर सहायक मतदेय स्थल बनाएं जाने संबंधी प्रस्ताव पर राजनैतिक दलों ने अपनी सहमति दी। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार आनलाइन प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीन विधानसभावार आवंटित कर दी गई हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए रेंडमाइजेशन कराया जाता है। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम रेंडमाइजेशन के बारे में जानकारी दी गई।
गजीपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन हजार 929 बैलेट यूनिट, तीन हजार 929 कंट्रोल यूनिट और चार हजार 336 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। जखनियां विधानसभा के 466 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 513 सीयू (कंट्रोल यूनिट), 513 बीयू(बैलेट यूनिट), सैदपुर विधानसभा के 426 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 469 सीयू, 469 बीयू, सदर विधानसभा के 375 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व 410 सीयू के अलावा
410 बीयू, जंगीपुर विधानसभा के 402 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व 443 सीयू। 443 बीयू, जहुराबाद विधानसभा के 456 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 502 सीयू, 502 बीयू, मुहम्मदाबाद विधानसभा के 477 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 525 सीयू, 525 बीयू तथा जमानियां विधानसभा के 438 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 482 सीयू तथा 482 बीयू आवंटित की गई। अंतिम रेंडमाइजेशन के बाद बीयू, सीयू और वीवीपैट को वेयरहाउस से आरओ स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को भी इस अवसर पर भी उपस्थित रहने को कहा है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।