Today Breaking News

समाजवादी कैलेंडर में छाए लोकबंधु से लेकर पूर्व पीएम तक - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को भव्य आयोजन के बीच समाजवादी कैलेंडर का विमोचन किया गया। समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी ने वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण किया। इसमें सभी पन्नों पर समाजवादी पुरोधाओं को जगह दी गई। लोकबंधु राज नारायण से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर तक को कैलेंडर में जगह दी गई। इसके अलावा समाजवादी नेताओं के जीवन पर विस्तार से बताया गया।

शुक्रवार को गाजीपुर में लोकबंधु राज नारायण की पुण्यतिथि 31 दिसंबर पर उत्साह के बीच समाजवादी कैलेंडर सपा नेताओं ने जारी किया। दीप प्रज्वलन और समाजवादी नेताओं को नमन करने के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व सांसद ओमप्रकाश सिंह और विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने समाजवादी कैलेंडर का विमोचन किया। पूर्वमंत्री रामगोविंद चौधरी ने बताया कि समाजवादी कैलेंडर केवल तारीख या महीना नहीं बताएगा समाजवादी विचारधारा को ऊर्जा देगा। जिन मनीषियों को इसमें जगह मिली है वे समाज के प्रेरणास्रोत रहे हैं, आगे भी प्रेरणा देंगे। सपा की टीम इसे हर घर तक पहुंचाने का काम करेगी और हर किसी को इनसे जोड़ेगी। कैलेंडर में समाजवादी पुरोधाओं को देखकर आने वाला भविष्य उनके इतिहास और बलिदान को जानेंगा, देश में उनके योगदान को समझेगा और हर दिन समाजवादी पार्टी को मजबूत करेगा।

समाजवादी कैलेंडर के विमोचन पर पूर्वसांसद ओमप्रकाश सिंह ने इसमें शामिल आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डा. राममनोहर लोहिया, राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर के जीवन पर प्रकाश डाला। पूर्व सांसद ओपी ने बताया कि समाजवादी कैलेंडर महज चित्र वाले कैलेंडर नहीं है विचारधारा का प्रवाह है। आज यानि नए साल से जैसे जैसे तारीख बदलेगी प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। हर ओर सपा की गूंज होगी और जन-जन की जुबां पर समाजवादी विचारधारा होगी। जंगीपुर के विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने लोकबन्धु के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विशेष जानकारी दी। 

बताया कि जिन प्रमुख समाजवादी सेनानियों की स्मृति में यह कार्यक्रम हो रहा है, उनके पुत्र व पुत्री इस कार्यक्रम में शामिल होकर गौरवानवित महसूस कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह लोग खुद भी अपने अभिभावक के दिखाए रास्ते पर चलेंगे। मुख्य अतिथि रामगोविंद चौधरी को पूर्वमंत्री और विधायक ने अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में भाग लेने वालों को कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करने के प्रति भी सलाह दी गई। इस दौरान संयोजक रमेश यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ.सानंद सिंह समेत सपा के सम्मानित नेतागण उपस्थित रहे।

'